बोर के स्टार्टर को ऑन करते ही जोर का धमाका हुआ, मजदूर का उड़ा चिथड़ा

183

राजनांदगांव। डोंगरगांव से लगे ग्राम जामसरार मे सुबह लगभग 7 बजे जिला पंचायत के पूर्व सभापति संतोष वैष्णव के फार्म हाउस मे धमाका हुआ, जिसमे फार्म हाउस में काम करने वाले युवक नरेश ओटी पिता धीरपाल, उम्र 30 वर्ष की धमाके के चपेट में आ जाने से मृत्यु हो गयी। धमाका इतना जबरदस्त था कि युवक के शरीर के चीथड़े हो गए। धमाके की आवाज इतनी तेज थी, जिसकी गूंज कई किलोमीटर तक सुनाई दीञ साथ ही धमाके वाली जगह पर लगभग 3 फीट गढ्ढा हो गया है।
मिली जानकारी अनुसार डोंगरगांव से लगे ग्राम जामसरार में जिला पंचायत के पूर्व सभापति संतोष वैष्णव के फार्म हाउस मे जोर दार धमाका हुआ। जिससे वहां काम करने वाले युवक नरेश ओटी की घटना स्थल में ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शी अनुसार नरेश ओटी जो की संतोष वैष्णव के फार्म हाऊस में काम करता था। हमेशा की तरह वहां आकर खेतों में पानी डालने एवं नहाने के लिए बोर को चालू करने गया था कि तभी अचानक बोर के स्टार्टर को ऑन करते ही जोर का धमाका हुआ, जिससे युवक नरेश लगभग 20-25 फीट दूर जाकर गिरा। धमाके से युवक का शरीर पूरी तरह छत-विक्षप्त हो गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। धमाका इतना जोरदार था कि जिसकी गूंज लगभग 2 किलोमीटर तक एवं जिससे उठा धुंए का गुबार काफी दूर से देखा जा सकता था। धमाके की जगह पर करीब 3 फीट गढ्ढा भी हो गया था। धमाके की आवाज से ग्रामीण घबरा गए तथा मौके पर पहंुचे, उसके बाद उन्होंने आनन-फानन में बाकि ग्रामीणों को पुलिस एवं फार्म हाउस के मालिक संतोष वैष्णव को फोन कर सूचना दीं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली।
श्री वैष्णव से बात करने पर उन्होंने बताया कि नरेश ओटी उनके यहां सालों से काम कर रहा है, वही यहां देख-भाल करता था, कभी-कभी उनके छोटे भाई सुनील वैष्णव भी वहां आकर पानी दे दिया करते थे, मगर आज पानी डालने की जरुरत नहीं थी तो सुनील वैष्णव ने बोर चालू नहीं किया, मगर युवक ने नहाने के लिए मोटर स्टार्ट किया और ये धमाका हो गया। इससे पहले लगभग 2 माह पूर्व भी उनके फार्म हाउस में खड़े हार्वेस्टर को किसी अनजान के द्वारा आग लगा दी गयी थी, इन सभी हादसों के एक के बाद होना किसी बड़ी साजिश की तरफ इशारा करता है।
धमाके की खबर मिलते ही पुलिस बिना किसी देरी के घटना स्थल पर पहुंची और जांच में जुट गयी तथा धमाके को संदिग्ध मानते हुई पुलिस ने फॉरेनसिक टीम दुर्ग एवं क्राइम ब्रांच राजनांदगांव की टीम को मौके पर बुलाया। फॉरेनसिक टीम ने मौके से बरामद सामान एवं मिट्टी को जांच के लिए अपने साथ ले गई, जिसकी जानकारी जांच के बाद दी जाएगी।
इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा का कहना है कि डोंगरगांव के ग्राम जामसरार कला में संतोष वैष्णव के फार्म हाउस में आज घटना की खबर मिली है, जिसमे सुबह 6.30-7 बजे के आसपास यहीं काम करने वाले युवक नरेश ओटी ने खेतों में पानी डालने के लिए मोटर का स्विच ऑन किया, ऑन करते ही धमाका हुआ जिससे वहां काम करने वाला युवक हादसे का शिकार हो गया, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। पुलिस एवं साइबर की टीम सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है की क्या हुआ कैसे ये घटना हुई जांच के बाद इसके बारे मे अधिक जानकारी दी जाएगी।