फरार शातिर शराब कोचिया परमवीर सिंह को रायपुर से किया गया गिरफ्तार

0

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग द्वारा अवैध शराब बिक्रीध्परिवहन की रोकथाम हेतु जिले में चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑप्स मुकेश ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के पर्यवेक्षण में दिनांक 23.03.2024 को थाना छुरिया पुलिस द्वारा चंदैनीडीह तिराहा के पास नाकाबंदी के दौरान टीवीएस ज्यूपिटर क्रमांक सीजी 08-एएक्स 6802 में अवैध रूप से शराब परिवहन करते आरोपी नरेश ठाकुर एवं रोहित सिन्हा दोनों निवासी पाटेकोहरा के पास से 115 पौवा गोवा स्पेशल व्हीस्की शराब जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया था जो पूछताछ में बताए थे कि शराब व मोटर सायकल परमजीत सिंह उर्फ पम्मा निवासी पाटेकोहरा का है। आरोपी परमजीत घटना दिनांक से फरार था, जिसे साइबर सेल के सहयोग से रायपुर से गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत दिनांक 1 जून 2025 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया जेल।