प्रदेश के बाहर से आने वाले संदिग्ध लोगों, मुसाफिर, अप्रवासी व घुमंतुकों को किया चेक, फिंगरप्रिंट लेकर किया तस्दीक

0

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना-चौकी प्रभारियों द्वारा अभियान चलाकर 100 से अधिक लोग जिनमें से जिला व प्रदेश के बाहर से आने वाले संदिग्ध लोगों व घुमंतुकों, अप्रवासीय भारतीय, फेरीवाले, खोमचा वाले को चेक किया गया, जिसमें से 56 संदिग्ध लोगों का थाना कोतवाली द्वारा 8 संदिग्ध, थाना सोमनी द्वारा 20 संदिग्ध, ओपी तुमड़ीबोड़ द्वारा 7 संदिग्ध, ओपी सुकुलदैहान द्वारा 6 संदिग्ध, थाना बागनदी द्वारा 4 संदिग्ध, थाना छुरिया द्वारा 1 संदिग्ध, थाना डोंगरगांव द्वारा 6 संदिग्धों, थाना डोंगरगढ़ द्वारा 3 संदिग्धों का फिंगरप्रिंट लेकर तथा आधार कार्ड, पेनकार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस आदि लेकर उनको तस्दीक किया गया।