डोंगरगढ़। पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय, डोंगरगढ़, जिला-राजनांदगांव में कक्षा छठवीं के लिए प्रवेश परीक्षा हेतु पंजीयन शुरू हो गया है।
उप प्राचार्य संजय कुमार मंडल ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-2026 के कक्षा छठवीं के 2026-27 में प्रवेश के लिए नामांकन की तिथि प्रकाशित कर दी गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2025 है। जवाहर नवोदय विद्यालय नामांकन की पात्रता उन विद्यार्थियों को है, जो जिले में सत्र 2025 में कक्षा पांचवी में अध्यनरत है। विद्यालय सरकारी या मान्यता प्राप्त होना अनिवार्य है। विद्यार्थी जिनका जन्म 01 में 2014 से 31 जुलाई 2016 के बीच या दोनों तिथि शामिल निःशुल्क ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
प्रभारी प्राचार्य संजय कुमार मंडल ने तीनों जिले के विकासखंड शिक्षा अधिकारियों से एवं जिला शिक्षा अधिकारी एवं सभी सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारियों से अपील की है कि पिछले सत्र कि तरह इस सत्र में भी तीनों जिले से अधिक से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो और शिक्षा मंत्रालय द्वारा दी जाने वाली आवासीय व्यवस्था का दूरस्थ अंचल के विद्यार्थी लाभ ले सके। कक्षा छठवीं के नामांकन की संपूर्ण जानकारी नवोदय विद्यालय के समिति के वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। चयन परीक्षा की तिथि 13 दिसंबर 2025 हैं। पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय डोंगरगढ़ पूर्णतः आवासीय विद्यालय है और सभी प्रकार के आधुनिक लैब से सुसज्जित है, यहां का गणित पार्क पूरे भारतवर्ष में विख्यात है। विज्ञान लैब भी बहुत सुंदर है। वर्तमान में तीनों जिलों के लिए एकमात्र नवोदय विद्यालय पीएमश्री नवोदय विद्यालय डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव हैं।
Home छत्तीसगढ़ राजनांदगाँव पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय, डोंगरगढ़ में कक्षा छठवीं प्रवेश परीक्षा हेतु पंजीयन...