पदुमतरा में विभिन्न विकास कार्यो लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न

11

राजनांदगांव। ब्लॉक के ग्राम पंचायत पदुमतरा में आयोजित लोकार्पण समारोह नवीन भवनों का विधिवत पूजन कर रिबन फीता काट कर लोकार्पण किया गया। महिला प्रशिक्षण भवन क्लस्टर 20 लाख, आंगनबाड़ी भवन 7.50 लाख, नवीन पंचायत भवन 18.50 लाख, श्री राम मंदिर में शेड निर्माण 2 लाख, माध्यमिक शाला अतरिक्त कक्ष 14 लाख, प्राथमिक शाला शेड निर्माण 2 लाख, पूर्व माध्यमिक शाला में अतिरिक्त कक्ष 16.20 लाख, हाई स्कूल में शेड निर्माण 2 लाख, सीसी रोड निर्माण 9 लाख का लोकार्पण क्षेत्र के विधायक हर्षिता स्वामी बघेल के मुख्य अतिथि के संपन्न हुआ। समस्त ग्रामीण और शाला परिवार में बहुत ही खुशी का माहौल बना रहा।
समस्त शाला परिवार के द्वारा पुष्प-गुच्छ भेंटकर स्वागत कर अपनी खुशी जाहिर की और साथ ही आभार जताया।
विधायक ने श्रीमती बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज मैं जिस मंच में बैठ के आप सभी को संबोधित कर रही हूं, उस मंच पर मेरे साथ मेरे दिशा निर्देशक जो मुझे स्कूली जीवन मे मुझे मार्गदर्शन दिए मैं अपनी शिक्षिका को चरण स्पर्श कर उनको आभार व्यक्त करती हूं, जिन्होंने मुझे आज इस मुकाम पर लाकर खड़े किए। उन्होंने समस्त विद्यार्थियों को संबोधन करते हुए कहा कि अपने लक्ष्य के प्रति हमे दृढ़ रहना चाहिए, हमें अपने शिक्षक-शिक्षिकाओं की हमेशा आदर सत्कार कर उनका सम्मान करना चाहिए। हमारे जीवन मे गुरुजनों की बहुत ही अहम भूमिका रहती है, इतना कहते हुए अपनी संबोधन समापन करने से पहले शाला परिवार की मांग को देखते हुए मंच और शेड निर्माण के लिए 5 लाख रुपये की घोषणा कर अपनी संबोधन समाप्त की और शाला परिसर में विकास कार्यो की हार्दिक बधाई व शुभकामनाए दी।
इस लोकार्पण कार्यक्रम में पूर्व विधायक भुनेश्वर बघेल, जनपद सभापति ओमप्रकाश साहू जनपद सभापति, दुर्गेश द्विवेदी महामंत्री, रतन यादव अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस घुमका, सरपंच ललिता साहू, प्राचार्य संध्या किरण मिंज ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का आभार शाला विकास समिति अध्यक्ष राकेश साहू द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन संतोष वर्मा सर द्वारा किया गया। आयुर्वेदिक पदुमतरा अधिकारी हर्षा दुबे द्वारा आयुर्वेद पर बात रखे व योजनाओं की जानकारी दी गई। स्कूली बच्चों द्वारा स्वागत गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शेखर वर्मा, सौरभ वैष्णव, कैलाश शर्मा, मोहन साहू, गंभीर साहू, लीला यादव, प्रधान पाठक मिडिल स्कूल, ओमकार निर्मलकर सचिव, कमलेश कुर्रे उपसरपंच, सुखदेव कुर्रे, ओमकार साहूए, हरिकिशन सेन, कालू साहू, ग्राम पटेल खुमान बंजारे और समस्त कार्यकर्ता पंचगण, शाला परिवार शिक्षक-शिक्षिकागण, छात्रगण एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।