निगम एवं यातायात की टीम गुरूद्वारा चौक से महावीर चौक तक अनाधिकृत खड़े वाहन व अवैध रूप से रखे 18 ठेला खोमचा हटाये

1

राजनांदगांव। जीई रोड़ फ्लाई ओव्हर के नीचे अनाधिकृत रूप से खडे वाहन एवं अवैध रूप से रखे ठेला खोमचा हटाने गत सप्ताह निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता द्वारा गाडी मालिकों एवं संबंधित ठेला खोमचा वालों से हटाने अपील किये थे। जिसको मूर्त रूप देने आज नगर निगम एवं यातायात की टीम फ्लाई ओव्हर के नीचे गुरूद्वारा चौक से महावीर चौक तक अनाधिकृत खड़े वाहन व 18 ठेला खोमचा हटाने की कार्यवाही किये, जो वाहन नहीं हटाये गये उसे हटाने वाहन मालिकों को समझाईश दी गयी। इस संबंध में जिलाधीश संजय अग्रवाल द्वारा भी फ्लाई ओव्हर के नीचे साफ-सुथरा व संुदर कर पार्किंग के लिये व्यवस्थित करने के निर्देश दिये गये थे।
फ्लाई ओव्हर के नीचे से वाहन व ठेला खोमचा हटाने जिलाधीश श्री अग्रवाल एवं निगम आयुक्त श्री गुप्ता के निर्देश पर आज नगर निगम की अतिक्रमण हटाव टीम के प्र. सहायक अभियंता दिलीप मरकाम, उप अभियंता दीपक महला, अनिमेष चंद्राकर, अनुप पाण्डे, अशोक देवांगन, तिलकराज धु्रव, सह. उद्यान प्रभारी दीलिप गिरी, समयपाल चिराग मेश्राम, प्र.पटवारी मिलिन्द रेड्डी व गणेश झा तथा यातायात विभाग के एएसआई शरद कुमार मसीह व एन. लाल चंद्राकर टीम के साथ फ्लाई ओव्हर के नीचे पहुंचे और गुरूद्वारा चौक से महावीर चौक तक अनाधिकृत रूप से रखे 18 ठेले खोमचे व दुकान संचालित करने वाले ठेला हटाया गया। जिसमें से 15 ठेला वालों ने स्वयं अपना ठेला हटा लिये तथा 3 ठेला जप्ती की गयी। इसी प्रकार बेतरतीब खड़े वाहनों में 4 वाहन वाहन मालिक द्वारा हटाया गया तथा अन्य वाहन हटाने संबंधितों को समझाईश दी गयी। नहीं हटाने की स्थिति में यातायात विभाग द्वारा हटाने की कार्यवाही की जावेगी।
कार्यवाही के संबंध में निगम आयुक्त श्री गुप्ता ने बताया कि फ्लाई ओव्हर को साफ-सुथरा व व्यवस्थित रखने तथा सुनियोजित पार्किंग के लिये अनाधिकृत खड़े वाहन तथा ठेला आदि हटाने अपील की गयी थी, जिसे मूर्त रूप देने निगम एवं यातायात की संयुक्त टीम गाड़ी एवं ठेला आदि हटाने की कार्यवाही किये। उन्होंने बताया कि आज प्रथम दिन गुरूद्वारा चौक से महावीर चौक तक हटाया गया, कल महावीर चौक से आगे हटाने की कार्यवाही की जावेगी।
आयुक्त गुप्ता ने अपील करते हुये कहा है कि जिन लोगों की वाहने फ्लाई ओव्रह के नीचे खड़ी है और जिनके द्वारा अनाधिकृत रूप से ठेला खोमचा व अन्य समान रखा गया है, वे कृपया स्वयं हटा लेवे, ताकि फ्लाई ओव्हर के नीचे पार्किंग का निर्माण कर साफ सुथरा तथा व्यवस्थित रखा जा सके।