राजनांदगांव। नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने गत दिन अपने कक्ष में जल विभाग, अमृत मिशन के अधिकारी व मैदानी अमला की बैठक लेकर ग्रीष्म ऋतु में पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने एवं मौसमी बीमारी से बचने आवश्यक व्यवस्था करने निर्देशित किये।
आयुक्त श्री गुप्ता ने जल विभाग के अधिकारियों से निकाय क्षेत्र के वार्ड में पेयजल संबंधित वार्डवार जानकरी ली तथा मौसमी बीमारी के बचाव के आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिये। उन्होंने शिवनाथ नदी में पानी की उपलब्धता की जानकारी लेते हुये कहा कि ग्रीष्म ऋतु प्रारंभ हो चुकी है, जिसके कारण शहर में पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही जिन क्षेत्र में कम पानी आने, गंदा पानी आने की शिकायत व पार्षदों से प्राप्त पेयजल संबंधित समस्या का त्वरित निराकरण करे तथा सभी क्षेत्रों में प्रेशर के साथ सुचारू पेयजल सप्लाई हो सके, इसका विशेष ध्यान रखा जावे। उन्होंने कहा कि पार्षदों से संपर्क कर घर कनेक्शन के संबंध में जानकारी लेकर शीघ्र कनेक्शन देवे, जिससे सुचारू पेयजल सप्लाई हो सके, इसके अलावा अनावश्यक पानी बहने की शिकायतों का निराकरण कर अतिरिक्त नल बंद करे एवं टोटी लगाये। जिन क्षेत्रों में अमृृत मिशन के तहत बिछे पाईप लाईन से पेयजल आपूर्ति की जा रही है, वहां पूर्व के पाईप लाईन को बंद किया जाये। शहर की सभी टंकिया पर्याप्त मात्रा में भरे, इसका विशेष ध्यान रखा जावे और टंकी भरने के पश्चात ही पेयजल सप्लाई करें। उन्होंने कहा कि हैण्ड पंपों का मरम्मत कर पाईप लाईन मरम्मत संबंधी समाग्री, पानी को शुद्ध करने में उपयोग मे लाये जाने वाले फिटकरी, ब्लीचिंग आदि सामाग्री का पर्याप्त भंडारण रखे, सभी उप अभियंतागण अपने-अपने प्रभावित वार्ड की प्रतिदिन पेयजल संबंधित शिकायतों का त्वरित निराकरण करें।
आयुक्त श्री गुप्ता ने ग्रीष्म ऋतु में होने वाली मौसमी बीमारी के निपटन के आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये। उन्होंने कहा कि मौसमी बीमारी से बचने के लिये दवा रखे तथा दवा एवं ओआरएस व ग्लूकोज आदि का कीट तैयार रखे, व्यापक प्रचार-प्रसार करे। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत चल रहे चारों मोबाईल मेडिकल यूनिट का वार्डो में नियमित संचालन करें। लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण कार्य में प्रगति लावे, मौसमी बिमारी एवं लू से बचाव के संबंध में लोगों को जानकारी देवे व अनावश्यक घर से बाहर न निकले की समझाईश देवे। बैठक में कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके, सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम, प्र.सहायक अभियंता दिलीप मरकाम, उप अभियंता अनुप पाण्डे सहित उप अभियंतागण, जल विभाग एवं अमृत मिशन के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।