राजनांदगांव। प्रार्थी थाना हाजिर आकर रिर्पोट दर्ज कराया कि प्रार्थी का नाबालिग पुत्री घटना दिनांक 27.05.2025 को घर से बिना बताये कहीं चली गई है, जिसे आसपास व रिस्तेदारो में पता तलाश किया। कहीं पता नहीं चला। प्रार्थी की नाबालिग पुत्री को अज्ञात व्यक्ति द्वारा वैैध संरक्षण से बहला-फुसला कर भगाकर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना लालबाग में अपराध क्रमांक 253/25 धारा-137 (2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए घटना के संबंध में जिले के वरिष्ठ अधिकारीगणों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के दिशा-निर्देश पर थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक राजेश कुमार साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर अपहृता एवं अज्ञात आरोपी की पता-तलाश के दौरान अपहृत बालिका को बरामद किया गया। जिसे पुछताछ करने पर आरोपी डा. केश्वर पटेल उर्फ पिंटू पिता बोधन पटेल, उम्र-20, निवासी-ग्राम किरगी, थाना-लालबाग द्वारा दुष्कर्म करना बताये जाने पर प्रकरण के आरोपी को पुछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने से गिरफ्तार कर प्रकरण में धारा 69 बीएनएस, 4 पॉक्सो एक्ट की धारा जोड़ा गया एवं आरोपी को दिनांक 03.06.2025 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना लालबाग सउनि राजू मेश्राम, आरक्षक राकेश धु्रव, फागु राम साहू की सराहनीय भूमिका रही।