नगर निगम ने काटे टोटी विहीन सार्वजनिक नल, तीन दिनों में 24 नल काटे

0

राजनांदगांव। निगम सीमाक्षेत्र के सभी वार्डो में पर्याप्त पेयजल सप्लाई के लिये जल विभाग की टीम द्वारा अनावश्यक बहने वाले टोटी विहीन सार्वजनिक नल काटने की कार्यवाही की जा रही है। इस संबंध में निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने जल विभाग की समीक्षा बैठक में वार्डो में टोटी विहीन अनावश्यक बहने वाले नलो की जांच कर काटने के निर्देश दिये थे। निर्देश के अनुक्रम में तीन दिनों में जल विभाग की टीम ने 24 नल कनेक्शन काटने की कार्यवाही किये। निगम आयुक्त श्री गुप्ता के निर्देश पर सभी उप अभियंता अपने-अपने वार्डो में अनावश्यक बहने वाले सार्वजनिक नल की जांच कर जल विभाग को रिपोर्ट प्रस्तुत कर रहे है, जिसके आधार पर जल विभाग की टीम द्वारा अनावश्यक बहने वाले सार्वजनिक नलों को काटा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि शहर के कई क्षेत्रों में लो प्रेशर के कारण कम पानी आने की शिकायत प्राप्त हो रही थी, साथ ही बिना टोटी के नल से पानी बहने के कारण भी पानी का प्रेशर कम आता है, जिससे घर के नलों में पर्याप्त पानी नहीं आ पाता। इन बातों को ध्यान में रखकर आयुक्त के निर्देश पर टोटी विहीन सार्वजनिक नल काटने की कार्यवाही की जा रही है। टोटी विहीन नल काटने का अभियान 1 जुलाई से प्रारंभ किया गया और शिकायत के आधार पर वार्ड क्रमांक 40 में जंॅच की गयी, जहां के सार्वजनिक नलो से पानी बहते पाया गया। 1 जुलाई को नंदई कुंआ चौक, सतनामी पारा आदि क्षेत्रों में बिना टोटी के अनावश्यक बहते हुये 8 नल काटने की कार्यवाही की गयी और 2 जुलाई को सारथी पारा, चौखडिया पारा क्षेत्र से 9 नल तथा आज बांसपाई पारा, सागर पारा क्षेत्र से 7 नल कनेक्शन काटा गया। इस प्रकार तीन दिनों में 24 अनावश्यक बहते हुये बिना टोटी के सार्वजनिक नल काटे गये। जांच एवं शिकायत के आधार पर आगे भी बिना टोटी के नल काटने की कार्यवाही की जावेगी।