नगरीय प्रशासन मंत्री से मिले पार्षद राजेश गुप्ता चंपू शहर एवं वार्ड हित में उप मुख्यमंत्री अरुण साव को सौंपा ज्ञापन
*राजनांदगांव।सोमवार दिनांक 11/11/2024 इंदिरा नगर वार्ड क्रमांक 41 के जनप्रिय पार्षद व पूर्व एमआईसी मेंबर कांग्रेस एससी विभाग के डोंगरगढ़ -बिंद्रा नवागढ़ विधानसभा समन्वयक राजेश गुप्ता चंपू ने राजधानी स्थित शासकीय निवास पर उपमुख्यमंत्री मान.श्री अरुण साव जी से मिलकर उन्हें अपने वार्ड में धनराशि के अभाव में व्यप्त गंभीर समास्याओं के प्रति ध्यान आकर्षित करते हुए तथा शहर में कई रचनात्मक सुझावों युक्त ज्ञापन सौंपा।
पार्षद राजेश गुप्ता चंपू के ध्यान आकषर्ण पत्र को प्रदेश के नगरीय प्रशासन, लोकनिर्माण विभाग प्रमुख संवेदनशील उपमुख्यमंत्री मान.श्री अरुण साव ने गंभीरतापूर्वक अध्ययन कर इस दीशा में सकरात्मक पहल करने का भरोसा दिलाया*
इस दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष माननीय श्री टहल साहू जी, जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भागवत साहू जी विशेष रूप मौजूद रहे।