राजनांदगांव। मोहला-मानपुर जिले के औंधी थाना क्षेत्र अंतर्गत माहाराष्ट्र सीमा पर मौजूद हालेपायली गाँव में तेन्दुपत्ता तोड़ने गये एक विवाहित युवक राम साय घावडे (40) पर जंगली सुअर ने अचानक हमला कर दिया। बचने के लिए युवक चिखता-चिल्लाता रहा। समीप मे ही उक्त युवक का करीब 15 वर्षीय बेटा रितिक कुमार भी तेंदुपत्ता तोड़ रहा था। इससे पहले की बेटा रितिक कुछ सुरक्षा हेतु कदम उठा पाता, जंगली सुअर ने बेटे के सामने ही उक्त युवक राम साय को नोंच-नोंचकर मौत के घाट उतार दिया। सुअर द्वारा शरीर को कई जगह नोचने व दांत गड़ाने के कारण उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जगंली सुअर के हमले की खबर सुनकर परिजन घटना स्थल पहुंचे। शव को परिजन व ग्रामीण गाव में ले आये। तत्पश्चात वन विभाग को सूचना दी गई। शव को वन विभाग द्वारा औंधी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। स्वास्थ्य केन्द्र में शव को लाने के बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस द्वारा पंचनामा सुनिश्चित करने के बाद शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस बीच वन विभाग के द्वारा तुरंत राहत हेतु राशि 25 हजार रुपये मृतक की पत्नी के हाथों सुपुर्द किया गया। उक्तशय की पुष्टि वन परिक्षेत्र अधिकारी दक्षिण मानपुर अय्यूब खान की है। बता दें कि हफ्ते भर के भीतर जिले में दो ग्रामीणों पर जंगली सुअर ने हमला किया है। ठीक दो दिन पहले मोहला ब्लॉक के हेरकुटुंक गांव मे जंगल गए एक ग्रामीण पर ठीक ऐसा ही हमला जंगली सुअर ने किया था। उक्त ग्रामीण का फिल्हाल इलाज जारी है। लगातार हादसे से इलाके के तेन्दूपत्ता संग्राहक ग्रामीण सहमें से है।