तीज महोत्सव में महिला शक्ति को जागृत करने पहुंची वीणा रमन सिंह

96

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ राजपूत महासभा के तीज महोत्सव के आयोजन में महिला शक्ति को जागृत करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह की धर्मपत्नी वीणा सिंह पहुंची, जहां उन्होंने राजपूत समाज की महिलाओं को संबोधित करते हुए समाज के हर क्षेत्र में आगे आकर काम करने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि राजपूत समाज की महिलाओं में एक विशेष शक्ति है, जिससे वह समाज के कल्याण में लगाकर छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दें।
छत्तीसगढ़ राजपूत महासभा के चंद्रा कॉलोनी स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय लोटन सिंह की स्मृति में निर्मित राजपूत भवन में भव्य हरितालिका तीज महोत्सव का आयोजन किया गया, जहां पर राजपूत समाज की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की धर्मपत्नी वीणा सिंह शामिल हुई, वहीं नगर निगम की महापौर हेमा देशमुख ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। विशेष अतिथि के रूप में सांसद संतोष पांडे की धर्मपत्नी रेखा पांडे, छत्तीसगढ़ राजपूत महासभा की पूर्व अध्यक्ष (महिला) डॉक्टर मधु भदोरिया, अखिल भारतीय क्षत्रिय महिला महासभा वीरांगना की राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतू सिंह और पूर्व सांसद मधुसूदन यादव की धर्मपत्नी करुणा यादव मौजूद रही।
छत्तीसगढ़ राजपूत महासभा महिला विंग और अखिल भारतीय छतरी महासभा वीरांगना तथा पद्मावत महिला कल्याण समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित तीज मिलन समारोह में राजपूत समाज की महिलाओं ने नृत्य, विभिन्न खेल और तीज के झूले का आयोजन भी किया, जिसमें समाज की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। आयोजन में सांसद संतोष पांडे की धर्मपत्नी रेखा पांडे ने अपने मनमोहन नृत्य की प्रस्तुति से सब का मन मोह लिया।
तीज महोत्सव के इस आयोजन में छत्तीसगढ़ के अलग-अलग इलाकों से राजपूत समाज की महिलाएं शामिल हुई। रायपुर से कंचन चौहान, भिलाई से किरण सिंह, दुर्गेश सिंह, ललिता सिंह एवं टीम सिंधु चंदेल और उनकी टीम, रॉयल राजपूत संगठन, स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमृता भदोरिया, छाया ठाकुर, माधुरी ठाकुर, ओ कान्हा महिला मंडल की अध्यक्ष अर्चना दास एवं टीम आदि अन्य सामाजिक संगठनों से भी समाज अतिथिगण उपस्तिथ रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज की अध्यक्ष श्रीमती सुषमा सिंह, अर्चना सिंह परिहार, कनकलता सिंह, अनामिका गौतम, सुधा पवार, रेखा सिंह, रीना सिंह, संजू सिंह, नीमा राजावत, आभा चौहान, स्वाति चौहान, प्रभा राजपूत, ममता राठौर, डिंपल भदौरिया, रश्मि भारद्वाज, निशा सेंगर, निशा सिंह, रेणु सिंह, निर्मला कलचुरी, पुष्पा ठाकुर, नेहा सिंह, श्रीतिका कुशवाहा, संचिता कुशवाहा, पुष्पलता सिंह, सूर्यबाला सिंह, सोम्या राठौर सिंह नेहा, रितिका, प्रिया सिंह, कुसुम सिंह, प्रियंका सिंह, रितु सिंह आदि कार्यकारिणी सदस्यों की अहम भूमिका रही है। कार्यक्रम के अंत में श्री राष्ट्रीय करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय बहादुर सिंह ने आभार प्रदर्शन किया।