राजनांदगांव। ठेलकाडीह महाविद्यालय के नवीन भवन का सदन में तत्कालीन विधायक भुनेश्वर बघेल द्वारा मांग किए जाने पर तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा भवन निर्माण हेतु बजट में स्वीकृति प्रदान की गई थी, जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हुई। क्षेत्र के छात्रों की ओर से एनएसयूआई के प्रदेश सचिव जयंत बघेल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही कहा कि निश्चित ही छात्रों के भविष्य के लिए हम सब ने मिलकर नए महाविद्यालय भवन के निर्माण का जिम्मा उठाया था, जल्द ही हम सभी के बीच नवीन महाविद्यालय भवन आकार लेगा। साथ ही छात्रों के लिए अनेक प्रकार की सुविधाएं प्राप्त होंगी। ज्ञात हो कि ठेलकाडीह महाविद्यालय प्रारंभ से ही गुरु घासीदास विद्यालय के परिसर में संचालित हो रहा है, जिससे महाविद्यालय गतिविधियों में काफी परेशानी होती है, जिसका पूर्व विधायक भुनेश्वर बघेल द्वारा सदन में मामला उठाए जाने से एवं उनके द्वारा मांग किए जाने पर तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा महाविद्यालय की भवन निर्माण हेतु बजट में स्वीकृति प्रदान की गई थी, जिसका प्रशासनिक स्वीकृति अब प्राप्त हुई है। महाविद्यालय का अब स्वयं का भवन होगा एवं छात्रों के लिए अनेक प्रकार की सुविधा मिल सकेगी। प्रशासकीय स्वीकृति मिलने पर क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल है एवं पूर्व विधायक भुनेश्वर बघेल के प्रति कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रवासियों द्वारा कृतज्ञता व्यक्त की गई है।