जोगी कांग्रेस ने पुनः कार्यकारिणी घोषित की, शमसुल आलम को बनाया गया राजनांदगांव जिले का अध्यक्ष

14

राजनांदगांव। आज सुबह ही जोगी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने नई कार्यकारिणी की सूची जारी की है, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती रेणु जोगी की अनुशंसा पर अमित जोगी ने शमसुल आलम को राजनांदगांव शहर अध्यक्ष के पद से पदोन्नति कर पूरे राजनांदगांव जिले का अध्यक्ष बना दिया। पूरे प्रदेश और जिले में कार्यकर्ता लगातार बधाई दे रहे हैं। हाल ही में शमसुल आलम राजनांदगांव विधानसभा प्रत्याशी भी रह चुके हैं। क्षेत्र तथा पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा सक्रिय जोगी कांग्रेसी कहलाते है। शमसुल का कहना है कि पार्टी के दिए हुए दायित्वों का दुगुनी ऊर्जा और शक्ति के साथ निर्वहन करूंगा और सड़क से लेकर सदन तक जनता के हित में लड़ाई लड़ते दिखाई देंगे।