जोगी कांग्रेस जिलाध्यक्ष शमसूल आलम ने नगर निगम में किया अनूठा प्रदर्शन

2

राजनांदगांव। जोगी कांग्रेस जिला अध्यक्ष शमशुल आलम द्वारा नगर निगम के सामने अनूठा प्रदर्शन कर निगम उपायुक्त को गुलाब का फूल और काला चश्मा भेंटकर चिखली के वार्ड नंबर 10 महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड में चल रहे अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही करने की मांग की।
जिला अध्यक्ष शमशुल आलम द्वारा बताया गया कि पूर्व में अगस्त माह में उनके द्वारा निगम प्रांगण में प्रदर्शन किया गया था, जिसके फलस्वरुप निगम के कार्यपालन अभियंता श्री रामटेके द्वारा तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करने का आश्वासन दिया था, पर आज चार माह बाद भी शांति नगर, वार्ड नंबर 10 के लक्ष्मीबाई वार्ड में जोरो से अवैध प्लाटिंग की जा रही है। पूर्व में सूचना का अधिकार के तहत निगम से जानकारी मांगे जाने पर वहां की पार्षद पूर्णिमा नागदेवे द्वारा अवैध तरीके से बिजली के पोल लगाए गए थे, जिसे काटकर वार्डों में स्थानांतरित करवा दिया गया था, पर निगम पर शिकायत होने के पश्चात भी जब अधिकारियों द्वारा हीला-हवाला किया गया, तब फिर से अवैध प्लॉटिंग की जगह पर बिजली के पोल लगा दिए गए हैं। इसी तारतम्य में वार्डवासियों की शिकायत पर जोगी कांग्रेस जिला अध्यक्ष आलम आज अनोखे अंदाज में निगम में प्रदर्शन करने पहुंचे, जिसमें जोगी कांग्रेसियों द्वारा निगम आयुक्त के लिए गुलाब का फूल भेंटकर उन्हें अच्छा कार्य करने हेतु प्रेरित किया है। साथ ही काला चश्मा उनके कार्यपालन अभियंता व नगर निगम के कर्मचारियों को देने की सलाह दी है। निगम उपयुक्त की बात सुनकर श्री आलम ने कहा कि गरीब लोगों का ठेला वह घर हटाने और तोड़ने में आपको बिल्कुल समय नहीं लगता, पर आज आमिर भू-माफिया की अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही करने के लिए आपको इतना समय लग जा रहा है, वैसे भी पूर्व में नगर निगम के अधिकारियों के ऊपर हर काम में 10 प्रतिशत कमीशन लेने की बात चर्चा में है, अगर यह गलत है तो आप कार्यवाही करिए। एक हफ्ते के भीतर कार्रवाई न होने की स्थिति में जोगी कांग्रेसियों द्वारा महावीर चौक में चक्काजाम किया जाएगा, जिसकी संपूर्ण जवाबदारी निगम प्रशासन की होगी, यह सुनकर निगम उपायुक्त ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने के लिए आश्वस्त किया है।
इस अवसर पर जोगी कांग्रेस जिला अध्यक्ष समसुल आलम के साथ जिला महासचिव नमन पटेल, मजदूर संघ अध्यक्ष संदीप सूर्यवंशी, युवा शहर अध्यक्ष बिलाल सोलिन खान, पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष आकाश साहू, कुणाल सिंग, जिला सचिव टिकेश नेताम, ऋषभ रामटेक, शुभम भालाधारे, चैन सिंग, भूपेश साहू, अजय आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।