जिला पंचायत सीईओ ने विभिन्न विकास कार्यों एवं योजनाओं के प्रगति की विस्तृत समीक्षा की

1

राजनांदगांव। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने जिला पंचायत सभाकक्ष से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित सभी महत्वपूर्ण योजनाओं एवं कार्यक्रमों के प्रगति की समीक्षा की। जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह ने सुशासन तिहार अंतर्गत चयनित ग्राम पंचायतों में समाधान शिविर के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में ग्रामीणों से प्राप्त सभी आवेदनों का समाधान होना चाहिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को आवेदनों के निराकरण का वाचन शिविर स्थल पर करने भी कहा। उन्होंने शिविर में विभागीय स्टॉल के माध्यम से शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकरी देने तथा पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित करने भी कहा। साथ ही शिविर स्थल पर पात्र हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित करने कहा। जिला पंचायत सीईओ ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने आवास में प्लींथलेबल स्तर के कार्य होने के बाद त्वरित जिओ टैग करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वीकृत आवास निर्माण कार्य को शुरू करने तथा निर्माणाधीन आवास को शीघ्र पूरा करने निर्देशित किया।
जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह ने पीएमश्री योजना के तहत स्कूलों में स्वीकृत निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने स्कूलों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग के कार्य को बरसात के पहले पूरा करने निर्देशित किया। जिला पंचायत सीईओ ने 70 वर्ष एवं 70 वर्ष से अधिक बुजुर्गों का आयुष्मान वय वंदन योजना के तहत बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड को मिशन मोड में कार्य पूरा करने कहा। उन्होंने पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए डोर टू डोर सर्वे करने के निर्देश दिए। जिला पंचायत सीईओ ने देवी अहिल्या बाई होल्कर जयंती पर 31 मई 2025 तक आयोजित होने वाले विभिन्न गतिविधियों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत गांव के तालाबों की साफ-सफाई, सोख्ता गड्ढा की सफाई, स्वच्छता दीदीयों का स्वास्थ्य परीक्षण, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट के संबंध में जानकारी ली तथा जल संरक्षण व संवर्धन के कार्य के सामूहिक भागीदारी से संपन्न कराने कहा। बैठक में जिला पंचायत एवं जनपद पंचायतों तथा अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।