जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के किया अपनी नई कार्यकारिणी का गठन

1

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रभारी मो. गुलाब और रंजीत सिंह, साथ ही प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन की मंजूरी के बाद अल्पसंख्यक विभाग राजनांदगांव के जिलाध्यक्ष शकील रिजवी ने हाल ही में अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा की है। इस नई टीम 3 ब्लॉक अध्यक्षों के साथ ब्लॉक अध्यक्ष निक्कू भाटिया डोंगरगढ़ ब्लॉक, सोनू खान छुरिया ब्लॉक, रफीक खान डोंगरगांव ब्लॉक, कोषाध्यक्षगण-मोहम्मद जैश रजा (पप्पू खान), उपाध्यक्षगण- सारांश अजमानी, जावेद अंसारी, शेख समीर, नेल्सन मसीह, सैय्यद हाशिम अली, एशादाब अली, महामंत्रीगण-मोहर्रम अली अंसारी, रमिंदर सिंह भाटिया, इरफान हनफी, मुहम्मद उमर सिद्दीकी (शानू), नासिर खान, इदरीस सोलंकी, शेख सुहैल, फिरोज यासिनी, दानिश खान, जमील खान, ताहिर जोया, प्रशांत बालाधरे, सचिवगण-तनवीर सिद्दीकी, बख्तावर खान, शफीक खान, वकार खान, फैजल जोया, कय्यूम खान, जॉन बेहरा, निजामुद्दीन खान, रियाज चौहान, अब्दुल खान, मजहर खान, आफताब खान, अहमद रजा, सलमान खान, शादाब खान शामिल हैं।
यह नई कार्यकारिणी कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के लिए एक नए युग की शुरुआत करने के लिए तैयार है और शकील रिजवी के नेतृत्व में यह टीम अल्पसंख्यक समुदाय के हितों की रक्षा और उनके विकास के लिए काम करेगी।