राजनांदगांव। 12 जुलाई 2009 को मानपुर के ग्राम कोरकोट्टी में नक्सलियों से अदम्य साहस व वीरता के साथ लोहा लेते हुए तत्कालीन पुलिस अधीक्षक शहीद विनोद कुमार चौबे, निरी. शहीद विनोद धु्रव, उनि शहीद कोमल साहू, उनि शहीद धनेश साहू, प्रधान आरक्षक शहीद सुंदर लाल चौधरी, प्रधान आरक्षक शहीद दुष्यंत सिंह, आरक्षक शहीद प्रेमचंद पासवान, आरक्षक शहीद अरविन्द शर्मा, प्रधान आरक्षक शहीद गीता भंडारी, प्रधान आरक्षक शहीद जखरियस खल्खो, प्रधान आरक्षक शहीद संजय यादव, आरक्षक शहीद प्रकाश वर्मा, आरक्षक शहीद बेदूराम सुर्यवंशी, आरक्षक शहीद सुभाष बेहरा, आरक्षक शहीद टिकेश्वर देशमुख, आरक्षक शहीद सूर्यपाल वट्टी, आरक्षक शहीद अजय कुमार भारद्वाज, आरक्षक शहीद मनोज वर्मा, आरक्षक शहीद लोकेश छेदइया, आरक्षक शहीद श्यामलाल भोई, आरक्षक शहीद मिथलेश साहू, आरक्षक शहीद रजनिकांत, आरक्षक शहीद निकेश यादव, आरक्षक शहीद संतराम साहू, आरक्षक शहीद झाडूराम वर्मा, आरक्षक शहीद अमित नायक, आरक्षक शहीद वेदप्रकाश यादव, आरक्षक शहीद रितेश वैष्णव, आरक्षक शहीद लालबहादुर नाग के शहादत को नमन करते हुए उनकी शहादत दिवस पर प्रतिवर्ष की तरह आज 12 जुलाई 2024 को जिले के रक्षित केन्द्र एवं समस्त थाना, चौकी, कैम्प में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से प्रातः 9 बजे शहीद विनोद चौबे के प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के पश्चात प्रातः 9.20 बजे रक्षित केन्द्र राजनांदगांव के शहीदों के स्मारक एवं मंगल भवन में वीर सपूतों की तस्वीरों पर श्रद्धासुमन चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। तत्पश्चात् मंगल भवन प्रांगण में पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग रामगोपल गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग द्वारा वृक्षारोपण किया गया, उसके बाद मंगल भवन में उपस्थित शहीद परिवार के सदस्यों को शाल, श्रीफल भेंट किया गया और उनकी समस्या पूछकर त्वरित निराकरण हेतु आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, महापौर श्रीमती हेमा देशमुख, खूबचंद पारख, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू, सचिन बघेल, नीलू शर्मा, कुलबीर छाबड़ा, किशुन यदु, भरत वर्मा एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा शहीद कार्यक्रम में उपस्थित होकर शहीदों को श्रद्धांजलि दिया गया। आईजी रामगोपल गर्ग एवं एसपी मोहित गर्ग एवं जिले के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा रक्तदान करके शहीद जवानों को अपनी श्रद्धांजली दी गई।
उक्त कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग रामगोपल गर्ग, पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग, पुलिस अधीक्षक खैरागढ़-छुईखदान-गंडई त्रिलोक बंसल, कमाण्डेन्ट आईटीबीपी दिनेश कुमार, आयुक्त नगर निगम अभिषेक गुप्ता, एडीएम खेमलाल वर्मा, एडीएम श्रीमती इंदिरा देवहारी, एडीएम सीएल मारकण्डेय, पुलिस अधीक्षक पीटीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोहला-मानपुर-अं. चौकी मयंक गुर्जर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑप्स राजनांदगांव मुकेश ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव पुष्पेन्द्र नायक, डीएसपी दिलीप सिसोदिया, डीएसपी अजीत ओगरे, डीएसपी श्रीमती तनुप्रिया ठाकुर, डीएसपी मोहला-मानपुर-अं. चौकी ताजेश्वर दीवान, उप सेनानी 8वीं वाहिनी प्रशांत कतलम, रक्षित निरीक्षक अरविंद कुमार साहू, रक्षित निरीक्षक लोकेश कुमार कसेर एवं जिला राजनांदगांव के अधिकारी-कर्मचारीगण, शहीद परिवार के सदस्यगण व गणमान्य नागरिकगण एवं पत्रकार बंधु उपस्थित थे।