गुम इंसान महिला को खोज निकालने में पुलिस को मिली सफलता

63

राजनांदगांव। थाना डोंगरगढ़ के गुम इंसान क्रमांक 42/2024 के गुम महिला श्रीमती शारदा बाई वर्मा पति सुनील वर्मा, उम्र-40 साल, साकिन ग्राम गाजमर्रा, थाना डोंगरगढ़ जो घटना दिनांक 30 अप्रैल 2024 को ग्राम गाजमर्रा से गुम हो गई थी, जिसकी पता मुबंई में चलने पर थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक सीआर चंद्रा एवं सउनि एसएम कुरैशी के द्वारा तकनीकी सहायता एवं महिला हेल्प लाईन व सखी सेंटर के मदद से महिला को आज दिनांक 5 मई 2024 को दस्तयाब कर महिला को उसके परिजन से मिलाया गया। महिला से पुछताछ करने पर अपने बड़े लड़का से मिलने दुर्ग जाने के लिये स्टेशन आई ट्रेन आने पर उसमें धोखा से बैठ गई, वह ट्रेन मुंबई लेकर चली गई, जहां से किसी व्यक्ति के फोन के माध्यम से घर में संपर्क करना बताई व अपने साथ कोई अप्रिय घटना घटित नहीं होना बताई।