खुज्जी विधानसभा में तरुण सिन्हा का जोरों से चल रहा प्रचार-प्रसार

27

राजनांदगांव। भरोसे के रथ के माध्यम से खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के सभी गांव-गांव में लोग के बीच पहुंच रहा है भरोसे का रथ, जो को युवा नेता तरुण सिन्हा द्वारा लगातार भ्रमण किया जा रहा है, जिसमें सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का हर गांव-गांव में सरकार की बखान किया जा रहा है। साथ ही सभी ग्रामीण भाइयों-बहनों को सरकार की उपलब्धि का पाम्पलेट भी बांटा जा रहा है। लोगों में इस योजना रथ सारी जानकारी मिलने से लोगों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है। लोगों सरकार के प्रति और जागरूकता आई है। तरूण सिन्हा ने सभी से अपील किया है लोग सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिल सके।