कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने नालंदा परिसर निर्माण स्थल का जायजा लेकर निर्माण कार्य चालू करने ड्राईंग डिजाईन देने अधिकारियों को दिये निर्देश

1

राजनांदगांव। नगर निगम सीमाक्षेत्र निरीक्षण की कडी¸ में कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने आज निर्माधाधीन नालंदा परिसर स्थल एवं मोतीपुर अंडर ब्रिज का जायजा लेकर नालंदा परिसर के लिए ले-आउट देने तथा अंडर ब्रिज के सम्पवेल सफाई कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर डॉ. भुरे ने आज सुबह निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा के साथ निगम के विकास कार्यो के निरीक्षण की कडी में नालंदा परिसर निर्माण के लिए उर्जा पार्क के बाजू चयनित स्थल का जायजा लेकर संबधित ठेकेदार को ले-आउट देने के निर्देश कार्यपालन अभियंता को दिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को उच्च पद प्राप्त करने तैयारी करने सर्वसुविधायुक्त लायब्रेरी के लिए शासन द्वारा नालंदा परिसर निर्माण करने स्वीकृति प्रदान किए है, जिसका शासन स्तर पर प्रक्रिया उपरांत गत दिनो विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह द्वारा भूमिपूजन कर जल्द निर्माण शुरू करने कहा गया है। उन्होंने कहा कि डॉ. साहब के निर्देशानुसार एवं शासन मंशानुरूप नालंदा परिसर का निर्माण करना है, इस संबंध में उन्होंने समय सीमा को ध्यान में रखकर ठेकेदार को कार्य प्रांरभ करने निर्देशित किए। उन्होंने भूमि समतलीकरण कार्य देख अधिकारियों से कहा कि जल्द ले-आउट देकर कार्य में तेजी लावे।
मोतीपुर अंडर ब्रिज का जायजा लेकर कलेक्टर डॉ. भूरे ने ब्रिज से पानी निकासी के संबंध में जानकारी लेकर कहा कि सम्पवेल की सफाई करें तथा मशीनें दुरूस्त रखें, साथ ही अतिरिक्त मशीन रखें, ताकि बरसात में ब्रिज से पानी निकासी में रूकावट न हो एवं आवागमन सुचारू रूप से हो सके। निरीक्षण के दौरान कार्यपान अभियंता संजय वर्मा व दीपक खाण्डे सहित तकनीकी अधिकारी उपस्थित थे।