कमला कॉलेज में विश्व ओजोन परत संरक्षण दिवस पर कार्यशाला का आयोजन

1

राजनांदगांव। शासकीय कमला देवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनादगांव के पर्यावरण संरक्षण समिति तथा इको क्लब द्वारा दिनांक 16 सितंबर 2023 को विश्व ओजोन पर संरक्षण दिवस पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. आलोक मिश्रा ने कहा कि ओजोन परत का संरक्षण प्रत्येक नागरिक की महती जिम्मेदारी है, अन्यथा मौसम परिवर्तन, सूखा, अकाल, दुकाल (बाढ़), बादल फटना आदि घटनाएं घट सकती है।
कार्यक्रम में एमएससी बॉटनी की छात्रा अंजू साहू ने ओजोन दिवस के इतिहास पर प्रकाश डाला। एमएससी रसायन शास्त्र की छात्रा सोनिता कंवर ने ओजोन के रसायनिक परिपेक्ष्य पर प्रकाश डाला तथा स्नेहा उइके ने इसके पर्यावर्णीय प्रभावों की जानकारी दी। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. ओंकार लाल श्रीवास्तव ने कहा कि हम सब नागरिक कम से कम एक पौधा लगाकर पेड़ बनाये तो अनेक समस्याओं से बचे रह सकते है।
इको क्लब के प्रभारी आलोक जोशी ने सूर्य से आने वाली पराबैगनी किरणों से त्वचा कैंसर के जैविक प्रभावों पर चर्चा की। भूगोल विभाग के डॉ. कृष्ण कुमार द्विवेदी ने ओजोन परत के भौगोलिक प्रभावों के बारे में जानकारी दी। प्रो. एमके मेश्राम प्राणीशास्त्र विभाग ने मांट्रियल प्रोटोकॉल की जानकारी दी। संस्कृत विभाग की डॉ. सुषमा तिवारी ने संस्कृत साहित्य एवं पर्यावरण संरक्षण पर चर्चा की। रसायन शास्त्र विभाग के श्रीमती नदिनी चंद्रवंशी ने कहा कि ंविभिन्न ग्रीन हाउस गैसों के प्रभाव से ओजोन परत में कमी हो रही है। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन श्रीमती नीलम धनसाय ने किया तथा डॉ. जीपी रात्रे एवं अमरनाथ निषाद ने छात्राओं को श्रमदान कर महाविद्यालय को हरा भरा करने को प्रेरित किया। अंत में डॉ. ओंकार लाल श्रीवास्तव ने सभी इच्छुक छात्राओं को शहतूत का प्रौधा वितरित किया। कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता करने वाली छात्राओं को प्राचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया।