कटारनुमा चाकू लहराते हुए आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

8

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक महोदय राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में शहर में असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु टीम गठित की गई। गठित टीम के द्वारा मुखबिर सूचना पर आदतन अपराधी अजय यादव पिता हेमंत यादव, उम्र 19 साल, निवासी अटल आवास, सृष्टि कालोनी, कौरिनभाटा, बसंतपुर को घेराबंदी कर पकड़कर आरोपी के कब्जे से एक पट्टीनुमा धारदार चाकू लेकर आने-जाने वाले लोगों को डराते-धमकाते पकड़कर आरोपी के विरूद्ध 25, 27 आर्म्स एक्ट का पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहां से ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा जा चुका है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन, उप निरीक्षक नरेश कुमार सार्वा, आरक्षक आदित्य सोलंकी, राजेश बंदेश्वर की भूमिका सराहनीय रही।