राजनांदगांव। नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता प्रातः वार्ड निरीक्षण की कड़ी में जलतरंग कालोनी, निलगिरी पार्क व इंदिरा नगर का पैदल भ्रमण कर लोगों से रूबरू हो कर सफाई व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली।
आयुक्त श्री गुप्ता ने सफाई निरीक्षण के दौरान जलतरंग कालोनी व निलगिरी पार्क के लोगों से रूबरू हो सफाई व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने वार्ड प्रभारी से सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति की जानकारी लेते हुये कहा कि सभी सफाई कर्मी समय में आवे, तथा अपनी उपस्थिति निष्ठा में दर्ज किया जाना सुनिश्चत करें, अनुपस्थित कर्मचारी का गैर लाल स्याही से करें, वार्ड की सभी सड़कों व नालियों की निर्धारित समय तक सफाई कराकर कचरा प्रतिदिन उठाने के निर्देश दिये। इसके अलावा वार्ड ही वार्ड नं. 45 के वार्ड प्रभारी द्वारा उपस्थिति पंजी में कर्मचारियों का फोटो न चिपकाने व अनुपस्थित कर्मचारी की हाजरी लाल स्याही के अंकित करने पर संबंधित को नोटिस जारी करने के निर्र्देश स्वास्थ्य अधिकारी दीपक अग्रवाल को दिये।
आयुक्त श्री गुप्ता ने इंदिरा नगर क्षेत्र के सफाई कार्य का जायजा लेकर सिधी भवन के पीछे जाम नाली को खुलवा कर गंदे पानी की निकासी करवाने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी को दिये। उन्होंने कहा कि बारिश के पूर्व सभी बड़े नाला नालियों की सफाई करावे, कीटनाशक दवाईयों, चुना आदि का छिडकाव करे। साथ ही घर के सामने व खुली जगह पर मलमा रखने वालों को समझाईश देवें, अपालन पर मलमा मंडप शुल्क वसूले। निरीक्षण के दौरान वरिष्ट स्वच्छता निरीक्षक राजेश मिश्रा, स्वच्छता निरीक्षक दीपक श्रीवास्तव, जिला समन्वयक एसबीएम देवेश साहू व कीर्तन साहू उपस्थित थे।