राजनांदगांव। प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 21.05.2024 को एचडीएफसी बैंक राजनादगांव से रुपये निकला रुपये को अपने पिठठू बैग में पिछे रख हुआ था, और अपनी मोटर सायकल से राजनादगांव से खैरागढ रोड पदुमतरा की ओर जा रहा था, कि दोपहर करीबन 03ः00 बजे एक व्यक्ति देशमुख होटल चौक में लगडाकर चल रहा था मुझसे लिफ्ट मांगा तो धुप और गर्मी को देखते मैने उसे अपने मोटरसायकल में पिछे बैठा लिया आगे संजीवनी हास्पीटल के पास वह उतर गया। मैं आगे जाकर पदुमतरा में अपने पिठठू बैग में देखा तो 50,000/-रु नही था, लिफ्ट लेने वाले व्यक्ति ने चलती मोटर सायकल से 50,000/-रु चोरी कर लिया था, कि रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर सुचना वरिष्ठ अधिकारीयो को दिया गया, श्रीमान् पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहूल देव शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में तत्काल सायबर सेल व चिखली पुलिस टीम तैयार कर आरोपी को पकडने के लिये आवश्यक निर्देश दिया गया, टीम द्वारा घटना स्थल के आस पास सीसीटीव्ही कैमरा को चेक किया गया जिसमें आरोपी दिखने पर प्रार्थी द्वार पहचान करने पर पुलिस सीसीटीव्ही कन्ट्रोल रुम के माध्यम से आरोपी का आने जाने के रास्तो को चेक कर राजनादगांव शहर से बालोद जिले तक के सीसीटीव्ही कैमरा को खगंाला गया व आरोपी का हुलिया और तरीका ए वारदात, से आस पास के जिलो में आरोपी के सबंध में पतासाजी की गई, सतत प्रयास से आरोपी की पहचान होने पर जिला बालोद के ग्राम आडेझर में दबिश घेराबंदी कर आरोपी हरीश धुव्र पिता स्व0 खोरबाहरा धु्रव्र उम्र 29 वर्ष साव आड़ेझर जिला बालोद को पकड कर पुछताछ में पहले तो घटना के सबंध में गोलमोल जवाब दे रहा था, तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पुछताछ करने पर अपराध स्वीकार करते हुये, बताया की लिफ्ट लेकर चलती मोटरसायकल में पिठठू बैग से 50,000/-रु चोरी किया हुॅ। बाद चोरी की रकम 35,000/-रु को जप्त कराया शेष 15,000/-रु को खाना-पीना व आने जाने और पार्टी में खर्च करना बताया। आरोपी के विरुद्व प्रर्याप्त साक्ष्य सबुत पाये जाने से विधिवत गिरफतार कर माननीय न्यायालय पेश कर आदेशानुसार जेल दाखिल किया गया। चोरी के आरोपी को पकडने में सीसीटीव्ही कैमरा का महत्वपुर्ण योगदान रहा है, आम जनता अपने घर-दुकान रास्तो पर सीसीटीव्ही लगाकर अपराध नियंत्रण में सहयोग करें। उक्त कार्यवाही में सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा, चौकी प्रभारी चिखली उप निरीक्षक नरेश कुमार बंजारे, प्र0आर0 अरुण नेताम, बसंत राव आर0 हरिश ठाकुर, परवेस वर्मा, राजकुमार बंजारा, अविरल भगत का महत्वपूर्ण भूमिका व सराहनीय योगदान रहा है।