राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग सर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी तुमड़ीबोड़ द्वारा दिनांक 9 जुलाई को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि रमेश बंजारे पिता सुकालू राम बंजारे, निवासी ग्राम कोपेडीह द्वारा अपने मकान में अवैध रूप से शराब बिक्री करने रखा है। सूचना पर गवाह लीलाधर वर्मा, दिलीप वर्मा को नोटिस तामिल कर मुखबीर सुचना से अवगत कराकर पंचनामा तैयार करने बाद हमराह स्टाफ एवं सायबर टीम के साथ शासकीय वाहन एवं अधिग्रहित वाहन के मौके पर रवाना होकर गवाहों के साथ आरोपी रमेश बंजारे पिता सुकालूराम बंजारे, उम्र 49 वर्ष, निवासी ग्राम कोपेडीह के मकान पहुंचकर आरोपी को मुखबीर सूचना से अवगत कराकर गवाहों के समक्ष मकान की तलाशी हेतु सहमति प्राप्त कर तलाशी लिया तो आरोपी रमेश बंजारे के मकान के परछी बैठक हाल से एक सफेद प्लास्टिक की बोरी में 88 पौवा देशी प्लेन शराब, एक सफेद प्लास्टिक की बोरी में 98 पौवा गोवा स्पेशल व्हीस्की, एक प्लास्टिक की बोरी में 14 पौवा अंग्रेजी गोवा स्पेशल व्हीस्की, एक बोरी में 12 बोतल अंग्रेजी गोवा व्हीस्की शराब, एक प्लास्टिक की बोरी में 5 बोतल अंग्रेजी गोवा व्हीस्की शराब प्रत्येक पौवा व बोतल सीलबंद कुल शराब 48.240 लीटर कीमती 34,840 रूपये को इलेक्ट्रोनिक्स साक्ष्य का उपयोग कर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी रमेश बंजारे से गवाहों के समक्ष पूछताछ किया गया जो अपने सहयोगी हेमकुमार बंजारे के साथ शराब दुकान से 04-04 पौवा करने दोनों मिलकर खरीदना एवं उक्त शराब को अपने वाहन कार मारूती आल्टो क्रमांक सीजी 04-बी 1782 में हेमकुमार बंजारे के द्वारा परिवहन करना बताया। आरोपी हेमकुमार बंजारे पिता रमेश बंजारे, उम्र 26 वर्ष, साकिन ग्राम कोपेडीह के द्वारा सहयोग करने पाये जाने मामले में आरोपी हेमकुमार बंजारे अवैध शराब खरीदी-बिक्री एवं परिवहन करने में पूर्ण संलिप्तता पाये जाने से आरोपी हेमकुमार बंजारे के कब्जे से शराब परिवहन में उपयोग किये गये कार मारूती आल्टो को जप्त किया गया। आरोपीगण के द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर दोनों आरोपीगण रमेश बंजारे पिता सुकालूराम बंजारे, हेमकुमार बंजारे पिता रमेश बंजारे दोनों निवासी ग्राम कोपेडीह को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में सउनि अनिल कुमार यादव, सायबर टीम सउनि सुमन कर्ष, आरक्षक दिगंबर सिदार, महिला आरक्षक अर्पणा एक्का एवं सायबर टीम आरक्षक अविनाश झा, जोगेश राठौर, आरक्षक मनोज खंुटे का कार्य सराहनीय रहा।